Monday to Saturday9am To 4pm
AddressIndex City, Nemawar Road, NH-59A, Indore, M.P. 452016

मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह- 2022

– मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह- 2022 में सम्मानित हुए इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया एवं अन्य चिकित्सक

– चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मप्र के राज्यपाल ने इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया को किया सम्मानित

– समारोह में इंडेक्स अस्पताल की सीनियर चिकित्सक डॉ ममता सिंह एवं डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा को भी चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया

प्रदेश के पूर्णकालिक पत्रकारों की पंजीकृत संस्था मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का सालाना कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण’ 25 अप्रैल 2022, सोमवार को संपन्न हुआ। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल थे। साथ ही इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र पुरी जी महाराज (महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा गादीपति केवड़ेश्वर मठ, ओंकारेश्वर धाम) का पावन सानिध्य भी प्राप्त हुआ। समारोह में चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए  इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया को भी सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश प्रेस क्लब भोपाल के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में किया गया। मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह- 2022 में इंडेक्स अस्पताल की सीनियर चिकित्सक डॉ ममता सिंह एवं डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा को भी चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “यह सम्मान सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि इंडेक्स अस्पताल और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से जुड़े हर एक स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान है। सामूहिक प्रयासों से ही हम बेहतर से बेहतर कर पाते हैं। आने वाले समय में भी हम चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का यह क्रम जारी रखेंगे। मैं इस सम्मान के लिए माननीय राज्यपाल महोदय के साथ ही मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।”

98
99
100
101
102
103
104
https://indexdental.in/wp-content/uploads/2024/02/DENTAL_COLLEGE_LOGO-2.png

Transforming Smiles, Advancing Dentistry – Your Gateway to Excellence in Dental Education.

About Index Institute of Dental Sciences
Social Networks

Check out Index Institute of Dental Sciences on social media for updates and information.

    Copyright @2024 – All Rights Reserved Powered by Octavian Infotech

    Copyright @2024 – All Rights Reserved Powered by Octavian Infotech